होती है आंखे नम
कभी उनकी यादों मे ।
भुले तो सबकुछ फिर भी
वो सताते है ख्वाबो मै ।
जब चढ़ा था जुनून इश्क का
ना समझ पाये वो बेवफा ।
हर याद मिटायी दिलसे
और वो खफा हो गए हमसे ।
क्या खयाल भी आता हमारा
जिसने जान से भी चाहा है ।
हमे ना मिला कुछ भी लेकिन
पाना था जो वो भी खोया है ।
ऐ खुदा उनको हरपल खुशी दे
जिन्होंने हमे भुलाया है ।
वो तो छोड गए खुशी से अकेले
मगर हमे जिंदगीभर रुलाया है ।
कभी उनकी यादों मे ।
भुले तो सबकुछ फिर भी
वो सताते है ख्वाबो मै ।
जब चढ़ा था जुनून इश्क का
ना समझ पाये वो बेवफा ।
हर याद मिटायी दिलसे
और वो खफा हो गए हमसे ।
क्या खयाल भी आता हमारा
जिसने जान से भी चाहा है ।
हमे ना मिला कुछ भी लेकिन
पाना था जो वो भी खोया है ।
ऐ खुदा उनको हरपल खुशी दे
जिन्होंने हमे भुलाया है ।
वो तो छोड गए खुशी से अकेले
मगर हमे जिंदगीभर रुलाया है ।
No comments:
Post a Comment